केंद्र सरकार 3 जुलाई से शुरू होने वाली वार्षिक अमरनाथ यात्रा के मद्देनजर यात्रा मार्गों और आस-पास के इलाकों की सुरक्षा के लिए अर्धसैनिक बलों को तैनात करने जा रही है। यात्रा को सुचारू और सुरक्षित बनाने के लिए जम्मू-कश्मीर में अर्धसैनिक बलों की कुल 581 कंपनियां तैनात की जाएंगी। गृह मंत्रालय ने जम्मू-कश्मीर प्रशासन को क्षेत्र में पहले से तैनात केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की 156 कंपनियों की तैनाती के लिए अधिकृत किया है। तैनात बलों को पवित्र गुफा की सुरक्षा, श्रद्धालुओं के जत्थों का प्रबंधन, संवेदनशील इलाकों पर नियंत्रण और बालतल तथा पहलगाम दोनों मार्गों पर निरंतर निगरानी का काम सौंपा जाएगा।
Site Admin | मई 29, 2025 5:22 अपराह्न
जम्मू-कश्मीर में अर्धसैनिक बलों की कुल 581 कंपनियां तैनात की जाएंगी
