जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद से परिवर्तनकारी सुधार हो रहे हैं। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए, पिछले वर्ष जम्मू में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान और जगती में भारतीय प्रबंधन संस्थान, जम्मू के नए परिसर का उद्घाटन किया। श्री मोदी ने जम्मू हवाई अड्डे पर 40 हजार वर्ग मीटर के नए टर्मिनल भवन की आधारशिला भी रखी।
प्रधानमंत्री ने जम्मू और कश्मीर में कई रेलवे परियोजनाओं का भी शुभारंभ किया। इनमें बनिहाल-खारी-सुंबर-संगलदान के बीच नई 48 किलोमीटर की रेल लाइन और नव विद्युतीकृत 185 किलोमीटर बारामुल्ला-श्रीनगर-बनिहाल-संगलदान खंड शामिल हैं। उन्होंने घाटी की पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई और संगलदान और बारामूला स्टेशनों के बीच ट्रेन सेवा का उद्घाटन किया।