जम्मू-कश्मीर के गंदरबल जिले के तुलमुल्ला में माता रागन्या देवी मंदिर में वार्षिक खीर भवानी मेला पारंपरिक उत्साह और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। यह त्यौहार सांप्रदायिक सद्भाव और भाईचारे का प्रतीक है, जो सदियों से जम्मू-कश्मीर की पहचान रही समृद्ध बहुलवादी लोकाचार को दर्शाता है। प्रदेश और देश भर से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं इस धार्मिक उत्सव में भाग लेने आते हैं। मेले के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए व्यापक सुरक्षा उपाय और प्रशासनिक व्यवस्था की गई है।
Site Admin | जून 3, 2025 10:02 पूर्वाह्न
जम्मू-कश्मीर: गंदरबल में खीर भवानी मेला उत्साहपूर्वक आयोजित
