अक्टूबर 8, 2024 7:42 अपराह्न | BJP

printer

जम्मू-कश्मीर को आतंक मुक्त बनाना और देश के अन्य क्षेत्रों की तरह उसका विकास करना पार्टी की सर्वोच्च प्राथमिकता- अमित शाह

 

भाजपा के वरिष्ठ नेता और गृह मंत्री अमित शाह ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में पार्टी को जनादेश देने के लिए राज्‍य की जनता का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि ये जीत नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में लोगों के अटूट विश्वास की भी अभिव्यक्ति है।

कांग्रेस की आलोचना करते हुए उन्‍होंने कहा कि हरियाणा की जनता ने जाति और क्षेत्र के आधार पर बांटने वाली कांग्रेस की नकारात्मक और विभाजनकारी राजनीति को पूरी तरह से खारिज कर दिया है। जम्मू-कश्मीर विधानसभा परिणामों पर श्री शाह ने कहा कि लोगों ने पार्टी को सबसे अधिक वोट प्रतिशत के साथ आशीर्वाद दिया और अब तक के इतिहास में भाजपा को सबसे अधिक सीटें दी हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पार्टी जम्मू-कश्मीर के विकास और सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर को आतंक मुक्त बनाना और देश के अन्य क्षेत्रों की तरह उसका विकास करना पार्टी की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

 

 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

22/09/24 | 9:03 अपराह्न

खेल की दुनिया से….