जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में आज सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गये। सेना की राइजिंग स्टार कोर ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि सुबह जम्मू संभाग में उधमपुर और कठुआ जिलों की सीमा पर बसंतगढ़ के ऊपरी इलाकों में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी हुई। इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षाकर्मी बसंतगढ़ पहुंचे और इलाके की घेराबंदी की। छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षाकर्मियों पर गोलीबारी की इसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की जिसमें दो आतंकवादी मारे गए। अभियान जारी है तथा ब्यौरे की प्रतीक्षा है।