जम्मू-कश्मीर में, उत्तर रेलवे के जम्मू डिवीजन के परिचालन और वाणिज्यिक विभाग के दो सौ से अधिक कर्मचारियों को ऑपरेशन सिंदूर के दौरान उनकी असाधारण सेवा के लिए सम्मानित किया गया। आकाशवाणी जम्मू संवाददाता ने बताया कि ट्रेनों के निर्बाध संचालन और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने वाले लगभग दो सौ कर्मचारियों को एक समारोह में सम्मानित किया गया।
जम्मू डिवीजन के वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक, उचित सिंघल ने रेलवे द्वारा आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में निष्ठापूर्वक कर्तव्यों के निवर्हन के लिए 209 कर्मचारियों को प्रमाण पत्र सौंपें।