थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने जम्मू-कश्मीर में कल राजौरी जिले के सुंदरबनी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के निकट अग्रिम इलाकों दौरा किया और क्षेत्र में तैनात इकाइयों की संचालन तैयारियों का आकलन किया। इस दौरान जनरल द्विवेदी को नियंत्रण रेखा पर वर्तमान सुरक्षा स्थिति और संचालन तैयारी के बारे में जानकारी दी गई।
सैनिकों के साथ बातचीत में सेनाध्यक्ष ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान उनके अनुकरणीय प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए कठिन परिस्थितियों में उनके समर्पण और अटूट संकल्प के लिए सभी सैनिकों की सराहना की।