केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज कहा कि जम्मू और श्रीनगर के बीच सीधी रेल सेवा सितंबर में जम्मू रेलवे स्टेशन पर काम पूरा होने के बाद प्रारंभ हो जाएगी। उन्होंने कहा कि जम्मू रेलवे स्टेशन पर काम चल रहा है और सितंबर तक इसके पूरा होने की उम्मीद है। श्री वैष्णव ने जम्मू रेलवे स्टेशन का दौरा किया, जहां उन्होंने चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल कटरा-श्रीनगर वंदे भारत रेलगाडी को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। वह चेनाब और अंजी ब्रिज का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री जम्मू-कश्मीर में 46 हजार करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे।
Site Admin | जून 5, 2025 6:11 अपराह्न
जम्मू और श्रीनगर के बीच सीधी रेल सेवा सितंबर में प्रारंभ हो जाएगी- केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव
