केंद्रीय गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव कर्नल कीर्ति प्रताप सिंह के नेतृत्व में छह सदस्यीय केंद्रीय टीम हाल की बारिश और बाढ़ के कारण हुए नुकसान का आकलन करने के लिए बारिश प्रभावित तेलंगाना का दौरा कर रही है। टीम ने आज हैदराबाद में राज्य की मुख्य सचिव शांति कुमारी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चर्चा की। मुख्य सचिव ने केंद्रीय टीम से दिशानिर्देशों को उदार बनाने का आग्रह किया ताकि राज्य सरकार बड़े पैमाने पर राहत दे सके।
केंद्रीय टीम ने इस अभूतपूर्व प्राकृतिक आपदा के मूल कारणों का पता लगाने के लिए एक विस्तृत अध्ययन करने की सलाह दी। यह टीम दो समूहों में राज्य में सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों का दौरा करेगी।
हाल ही में राज्य में तेज बारिश और बाढ़ से करीब 30 लोगों की मौत हो गई और पांच हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ।