केंद्रीय गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव कर्नल कीर्ति प्रताप सिंह की अध्यक्षता में छह सदस्यीय अंतर-मंत्रालयी केंद्रीय दल ने आज तेलंगाना में प्राकृतिक आपदा से प्रभावित इलाकों का दौरा किया। यह दल राज्य में हाल ही में हुई बारिश और बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए वहां गया है। राज्य में इस प्राकृतिक आपदा के दौरान लगभग 30 लोगों की मृत्यु हुई और पांच हजार करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ।