छत्तीसगढ़ में आज दो विभिन्न घटनाओं में 24 माओवादी मारे गए। माओवादियों के साथ मुठभेड़ में जिला रिजर्व गार्ड-डीआरजी का एक जवान शहीद हो गया। बस्तर संभाग के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों को खुफिया सूचना मिली थी कि बीजापुर और दंतेवाड़ा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में स्थित जंगलों में माओवादी मौजूद हैं। इस खुफिया सूचना के बाद सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम तलाशी अभियान पर निकली थी। आज सुबह से ही गंगालूर इलाके में सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही थी। अब तक मौके से 20 माओवादियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। इसके अलावा मौके से बड़ी संख्या में आधुनिक हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है। इलाके में अभी भी तलाशी अभियान जारी है। वहीं छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में एक अन्य अभियान में सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच गोलीबारी में चार माओवादी मारे गए।
Site Admin | मार्च 20, 2025 4:30 अपराह्न
छत्तीसगढ़ में 24 माओवादी मारे गए
