छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों ने आज मुठभेड़ में माओवादी कैडर नरसिंह चालम उर्फ गौतम उर्फ सुधाकर को मार गिराया। डीआईजी पुलिस कमलोचन कश्यप ने बताया है कि सुधाकर पर एक करोड़ रुपये का इनाम था। आंध्र प्रदेश के चिंतापलुडी गांव का रहने वाला सुधाकर पिछले तीन दशकों से नक्सली गतिविधियों में सक्रिय था। सुधाकर महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में कई मामलों में वांछित था।
डीआईजी कश्यप ने बताया कि बीजापुर के माड़ क्षेत्र के इलाकों में माओवादियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर जिला रिजर्व गार्ड-डीआरजी और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने अभियान चलाया। जवानों ने सुबह से ही माओवादियों की घेराबंदी शुरू कर दी थी, जिसके बाद मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को यह सफलता मिली। उन्होंने बताया कि इलाके में अभी भी तलाशी जारी है। मौके से एक स्वचालित राइफल बरामद की गई है।
हमारे संवाददाता ने बताया है कि 2024 से बस्तर रेंज में 400 से अधिक माओवादियों को ढेर किया जा चुका है।