पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा कथित तौर पर धन वितरण की शिकायत मिलने के बाद आज शाम चुनाव अधिकारियों की एक टीम राष्ट्रीय राजधानी स्थित उनके सरकारी आवास कपूरथला हाउस पर तलाशी के लिए पहुंची। दल के एक अधिकारी ने मीडिया को बताया कि निर्वाचन आयोग के ऐप सीवीआईजीआईएल पर धन वितरण की शिकायत मिली थी। शिकायत के बाद उड़न दस्ता जांच-पड़ताल के लिए पहुंचा। इस बीच, आयोग ने स्पष्ट किया है कि उसने ऐसा कोई आदेश नहीं दिया है और यह मामला सीवीआईजीआईएल पर की गई शिकायत से जुड़ा है। अधिकारिक सूत्रों ने यह भी बताया कि निर्वाचन आयोग जांच एजेंसियों के काम में हस्तक्षेप नहीं करता है।
Site Admin | जनवरी 30, 2025 7:33 अपराह्न
चुनाव अधिकारियों की एक टीम पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के सरकारी आवास कपूरथला हाउस पर तलाशी के लिए पहुंची
