चीन विकास बैंक के पूर्व उपाध्यक्ष झोउ क्विंग्यु को रिश्वतखोरी के अपराध में आज 15 वर्ष जेल की सजा सुनाई गई। चांगचुन इंटरमीडिएट पीपुल्स कोर्ट ने क्विंग्यु पर पांच करोड 20 लाख युआन का जुर्माना भी लगाया है। साथ ही कोर्ट ने उनके अवैध लाभ को जब्त कर राजकीय कोष जमा करा दिया है। मीडिया की खबरों के अनुसार जांच में पता चला कि वर्ष 2013 से 2023 के दौरान उन्होंने बैंक में अपने विभिन्न पदों का फायदा उठाकर अवैध कमाई की।
Site Admin | नवम्बर 5, 2024 8:44 अपराह्न | China