चीन में एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी में भारत ने चीन को तीन-शून्य से हरा दिया है। भारत की ओर से सुखजीत, उत्तम सिंह और अभिषेक ने गोल किए। मौजूदा चैंपियन भारत का अगला मुकाबला सोमवार को जापान से होगा। आज हुए अन्य मैचों में जापान और दक्षिण कोरिया का मैच 5-5 से ड्रॉ रहा, वहीं मलेशिया और पाकिस्तान भी 2-2 गोल की बराबरी पर रहे।