बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में भगदड़ में मारे गए 11 लोगों के परिवारों को मुआवजे की राशि बढ़ाकर 25-25 लाख रुपये कर दी गई है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बुधवार को इस आशय के आदेश दिये । इससे पहले राज्य सरकार ने हर एक परिवार को दस लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की थी।
केंद्रीय मंत्री एच.डी. कुमारस्वामी, केंद्रीय राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे और कर्नाटक भाजपा नेतृत्व ने मृतकों के परिवारों के लिए 50 लाख रुपये मुआवजे की मांग की है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने मृतकों को 10-10 लाख रुपये और कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ ने 5-5 लाख रुपये देने की घोषणा की है।
भारतीय जनता पार्टी इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के इस्तीफे की मांग कर रही है। यह घटना कर्नाटक में कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार के लिए एक बड़ा झटका साबित हुई है। इस बीच, अपराध अनुसंधान विभाग – सीआईडी की विशेष शाखा ने चिन्नास्वामी भगदड़ त्रासदी की जांच शुरू कर दी है।