प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि कल जम्मू-कश्मीर में 46 हजार करोड़ रुपये की प्रमुख परियोजनाओं के उद्घाटन से लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आएगा। एक सोशल मीडिया पोस्ट में श्री मोदी ने कहा कि चिनाब रेल ब्रिज वास्तुकला का एक अद्भुत उदाहरण है। इससे जम्मू-श्रीनगर के बीच रेल संपर्कों में सुधार होगा।
श्री मोदी ने कहा कि उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल परियोजना सभी मौसम में संपर्क सुनिश्चित करेगी और श्री माता वैश्नो देवी कटरा से श्रीनगर तक वंदे भारत की रेलगाडियां आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा देंगी और रोजगार के अवसर पैदा करेंगी।