चालू वित्त वर्ष की अप्रैल से सितम्बर की अवधि में गैर निगमित क्षेत्र और कोयला आधारित घरेलू विद्युत संयंत्रों में मिश्रण के लिए कोयले के आयात में गिरावट दर्ज की गई है। कोयला मंत्रालय ने आज कहा कि गैर निगमित क्षेत्र का कोयला आयात 9 दशमलव आठ-तीन प्रतिशत गिरकर छह करोड 32 लाख 80 हजार टन रह गया है। पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में कोयला आयात 7 करोड़ आठ लाख दस हजार टन रहा था। विद्युत संयंत्रों का आयात एक करोड सात लाख दस हजार टन से आठ दशमलव पांच-नौ प्रतिशत गिरकर 97 लाख 90 हजार टन रह गया है। यह घरेलू कोयले पर विद्युत संयंत्रों की निर्भरता दर्शाता है। हालांकि, इस्पात उद्योग के लिए कोकिंग कोल और कोयला आयात आधारित विद्युत संयंत्रों का कोयला आयात बढ़ा है।
चालू वित्त वर्ष में अप्रैल से सितम्बर की अवधि में कुल कोयला आयात एक दशमलव तीन-छह प्रतिशत बढकर 12 करोड 95 लाख बीस हजार टन हो गया है।