प्रदेश में चारधाम यात्रा सुचारू रूप से जारी है। चारों धामों में प्रत्येक दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। वहीं, चमोली जिले में स्थित बदरीनाथ धाम में अब तक लगभग सात लाख तीर्थयात्री दर्शन कर चुके हैं, जबकि हेमकुंड साहिब में भी अब तक करीब एक लाख श्रद्धालु मत्था टेक चुके हैं।
जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की समस्या न हो, इसके लिए प्रशासन की ओर से व्यापक इंतजाम किए गए हैं।