चमोली जिले में फिट इंडिया अभियान के तहत पहली बार आयोजित साइकिल रेस में 200 से अधिक लोगों ने भाग लिया। स्पोर्ट्स स्टेडियम गोपेश्वर में फिट इंडिया अभियान के तहत आज सुबह साइकिल रेस आयोजित की गई। जिसमें विभिन्न विद्यालयों के छात्रों, स्टेडियम के खिलाड़ियों और आम नागरिकों ने भाग लिया। नगर पालिका अध्यक्ष संदीप रावत ने साइकिल रेस का शुभारंभ किया। उन्होंने युवाओं से अधिक से अधिक साइकिल चलाकर फिट रहने का आह्वान किया।
जिला क्रीड़ा अधिकारी गिरीश कुमार ने बताया कि केंद्र सरकार के फिट इंडिया अभियान के तहत सााइकिल रेस आयोजित की गई। उन्होंने बताया कि लॉटरी से चयनित 10 विजेताओं को को पुरस्कृत भी किया गया।
विजेता छात्र अंकित फर्स्वाण ने कहा कि हमें फिट रहने के लिए साइकिल चलानी चाहिए। उन्होंने लोगो से अधिक से अधिक साइकिल चलाने का आह्वान किया।