चमोली जिले में थराली ब्लॉक के थराली-पैनगढ़-सूना मोटर मार्ग पर प्राणमती नदी पर जल्द बैली ब्रिज का निर्माण किया जाएगा। ग्रामीणों की परेशानी को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 में भूमि अधिग्रहण के आदेश जारी किए गए हैं।
गौरतलब है कि वर्ष 2023 में भारी बरसात के दौरान इस मोटर मार्ग में प्राणमती नदी पर बना मोटर पुल क्षतिग्रस्त हो गया था, जिससे थराली गांव, सूना, देवल-ग्वाड़, पैनगढ़ और सुनाऊं गांव के दो हजार से अधिक ग्रामीणों की आवाजाही बाधित हो गई थी। निरीक्षण के बाद नया स्थान तय किया गया, लेकिन भूमि पर स्थानीय असहमति के कारण कार्य रुका रहा।
ऐसे में ग्रामीणों की परेशानियों और आगामी मानसून को देखते हुए जिला प्रशासन ने भूमि अधिग्रहण और मुआवजा भुगतान कर पुल निर्माण के आदेश दिए हैं। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने लोक निर्माण विभाग को शीघ्र भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी कर पुल निर्माण करने के निर्देश दिए हैं।