घरेलू शेयर बाजार में तेज उतार-चढाव के बीच हुए कारोबार के बाद प्रमुख सूचकांक मामूली बढत में रहे। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स कारोबार के अंत में 16 अंक बढकर 81 हजार 526 पर बंद हुआ। उधर, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 बत्तीस अंक बढत के साथ 24 हजार छह सौ 42 दर्ज हुआ।
उधर, विस्तृत बाजार में खरीददारी तेज रही। छोटी और मझोली कंपनियों का प्रदर्शन सेंसेक्स और निफ्टी पैक की तुलना में बेहतर रहा। बी.एस.ई. मिडकैप इन्डैक्स में शून्य दशमलव दो-पांच प्रतिशत की वृद्धि हुई। स्मॉलकैप इन्डैक्स शून्य दशमलव तीन-पांच प्रतिशत ऊपर आ गया।
—-