घरेलू शेयर बाजारों में बैंकिंग और रियलटी शेयरों में तेजी के चलते बढत का दौर आज भी जारी रहा। 30 शेयरों पर आधारित बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 110 अंक यानी शून्य दशमलव एक-चार प्रतिशत की बढत के साथ 80 हजार 956 अंकों पर बंद हुआ। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी लगभग स्थिर रहा और लगभग दस अंक बढकर 24 हजार 467 अंकों पर पहुंच गया।
अंतर बैंकिंग विदेशी मुद्रा बाजार में एक डॉलर की तुलना में रुपया आज 5 पैसे कमजोर होकर 84 रुपये 74 पैसे पर बंद हुआ।