मौसम विभाग ने आज राजधानी देहरादून और टिहरी जिले के अनेक स्थानों पर गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। इस दौरान राज्य के अन्य जिलों के कुछ स्थानों पर भी मौसम ऐसा ही बना रहेगा। मौसम विभाग ने इस अवधि में गढ़वाल मंडल के पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और बारिश के तीव्र दौर सहित झोंकेदार हवाएं चलने का येलो अलर्ट जारी किया है।
इस बीच, आज देहरादून में सुबह से ही तेज हवाएं चलने के साथ ही रुक-रुक कर बारिश हुई। बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। वहीं, चम्पावत और नैनीताल में मौसम साफ है, जबकि टिहरी और बागेश्वर में बादल छाए हैं। चमोली जिले में बादल छाए रहने के साथ ही तेज हवाएं चलने की सूचना है।