ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्स्पो सेंटर और मार्ट में तीन दिवसीय सेमिकॉन इंडिया-2024 जारी है
ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्स्पो सेंटर और मार्ट में तीन दिवसीय सेमिकॉन इंडिया-2024 जारी है। इस कार्यक्रम का कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उद्घाटन किया था। आकाशवाणी समाचार से बातचीत करते हुए सेमी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजीत मनोचा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत सेमिकंडक्टर क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि जब भारत में चिप बनना शुरू हो जाएगा तब रक्षा, सूचना प्रौद्योगिकी, ऑटो-मोबाइल और अन्य उद्योग के विकास में मदद करेगा।