समाज कल्याण विभाग, पौड़ी और जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में गोविंद बल्लभ पंत अभियान्त्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान, घुड़दौड़ी में नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जागरुकता व योग सत्र का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संस्थान के छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी दी गई और योग को जीवनशैली में अपनाने पर बल दिया गया।
इस दौरान सभी विद्यार्थियों ने सामूहिक रूप से योगाभ्यास किया। डॉ. अंजू अग्रवाल ने नशामुक्ति में ‘‘योग और प्राणायाम की उपयोगिता‘‘ विषय पर व्याख्यान देते हुए बताया कि कैसे नियमित योगाभ्यास मानसिक संतुलन और आत्मनियंत्रण को बढ़ाकर नशे की आदत से बचा जा सकता है।