गोवा में निजी टैक्सी संचालकों ने टैक्सी समूहक ऐप लॉन्च करने की सरकार की योजना का विरोध किया है। निजी टैक्सी संचालकों का कहना है कि ऐप द्वारा टैक्सी सेवाएं शुरू होने से उनका व्यवसाय प्रभावित होगा और स्थानीय टैक्सी चालकों की आजीविका खतरे में पड़ जाएगी।
गोवा में कुछ टैक्सी संचालकों ने कैब एग्रीगेटर ऐप के मसौदा प्रस्ताव पर लिखित आपत्तियां व्यक्त करते हुए सुझाव दिए हैं। टैक्सी चालकों का एक समूह कल पणजी में जुंटा हाउस कार्यालय के सामने अपनी चिंताएं प्रदर्शित करने के लिए एकत्रित हुआ। उत्तरी गोवा जिला कलेक्टर द्वारा धारा 144 निषेधात्मक आदेश लागू होने के कारण टैक्सी चालकों ने अनुशासित तरीके से संबंधित विभाग में आपत्तियां पेश की। इस दौरान भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी।
गोवा सरकार ने 20 मई को एग्रीगेटर ऐप के लिए दिशा-निर्देशों के साथ एक मसौदा नीति अधिसूचित की थी। इसके तहत आम लोगों और हितधारकों से 30 दिन के भीतर सुझाव और आपत्तियां मांगी गई थी।