गृह मंत्री अमित शाह ने आज नई दिल्ली में भारतीय भाषा अनुभाग का उद्घाटन किया। श्री शाह ने कहा कि यह अनुभाग प्रशासन को विदेशी भाषाओं के प्रभाव से मुक्त कराने में ऐतिहासिक सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि मातृ भाषा में सोचने, विश्लेषण करने और निर्णय लेने की प्रक्रिया से ही क्षमता का पूरा इस्तेमाल संभव है। उन्होंने कहा कि सभी स्थानीय भाषाओं को सुदृढ़ बनाकर ही भारत गौरवशाली स्थिति प्राप्त कर सकता है। गृह मंत्री ने कहा कि भारतीय भाषा अनुभाग देश की भाषायी विविधता को समाहित करते हुए सभी भाषाओं के लिए एक सुदृढ़ और संगठित मंच प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करते समय सभी भाषाओं की समृद्धि और संवेदनशीलता पर असर नहीं पड़ना चाहिए। इस अवसर पर गृह सचिव और सचिव-राजभाषा भी उपस्थित थे।