केंद्रीय गृह मंत्रालय ने नैनीताल स्थित शत्रु संपत्ति मेट्रोपोल होटल परिसर को अगले आदेश तक अस्थायी रूप से पार्किंग के रूप में उपयोग के लिए उत्तराखंड सरकार को आवंटित कर दिया है। इस निर्णय से पार्किंग की बढ़ती समस्या से निजात मिलने के साथ ही यातायात व्यवस्था में भी सुधार होगा।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय गृह मंत्री से नैनीताल में पार्किंग की गंभीर समस्या को देखते हुए शत्रु संपत्ति मेट्रोपोल होटल परिसर के खुले स्थान को अस्थायी रूप से पार्किंग के लिए आवंटित करने का अनुरोध किया था।
Site Admin | मई 29, 2025 10:42 पूर्वाह्न
गृह मंत्रालय ने नैनीताल स्थित शत्रु संपत्ति मेट्रोपोल होटल परिसर को अगले आदेश तक उत्तराखंड सरकार को आवंटित किया
