केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज जम्मू कश्मीर में पुंछ नगर का दौरा किया और ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान की ओर से इस सीमावर्ती नगर में हुई गोलाबारी में सम्पत्तियों और धार्मिक स्थलों को हुए नुकसान का मौके पार जायजा लिया।
हमारे जम्मू संवाददाता ने बताया है कि गृहमंत्री के साथ उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, वरिष्ठ अधिकारी और शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों ने पाकिस्तानी गोलाबारी से प्रभावित परिवारों से डाक बंगले में मुलाकात की और उनकी शिकायतें सुनी। गृहमंत्री ने पीड़ित परिवारों को वित्तीय सहायता प्रदान की और गोलाबारी में मारे गए लोगों के परिवारजनों को नौकरी के नियुक्ति पत्र बांटे।
श्री शाह ने पाकिस्तानी सेना की गोलाबारी में निशाना बनाये गए धार्मिक स्थलों का भी दौरा किया। उन्होंने कल रात जम्मू में राजभवन में जम्मू कश्मीर की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की। गृहमंत्री ने इस वर्ष तीन जुलाई से शुरू हो रही वार्षिक अमरनाथ यात्रा के लिए सुरक्षा और अन्य प्रबंधों की भी समीक्षा की।
उन्हें यात्रा के सुरक्षा प्रबंधों की जानकारी दी गई। इस बैठक में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी, केन्द्रीय गृहसचिव गोविंद मोहन, जम्मू कश्मीर के मुख्य सचिव अटल डुल्लू तथा सुरक्षा बलों पुलिस और खुफिया एजेंसियों के प्रमुख अधिकारी भी मौजूद थे।
गृहमंत्री ने एक्स पर एक पोस्ट में बताया कि सरकार अमरनाथ यात्रियों के लिए जरूरी सुविधाएं जुटाने में कोई कसर नहीं छोडे़गी। श्री शाह ने बताया कि सुरक्षा बलों को पूरी तरह चौकस रहने और इस पवित्र यात्रा के सुचारू संचालन के सभी प्रबंध करने के लिए कहा गया है।
श्री शाह जम्मू कश्मीर की दो दिन की यात्रा पर कल जम्मू पहुंचे थे। गृहमंत्री की आज पुंछ शहर के बाहरी इलाके खानेतर में बीएसएफ के जवानों को संबोधित करने की संभावना है। वे नियंत्रण रेखा के पास तैनात बीएसएफ के जवानों के साथ स्थानीय धार्मिक स्थलों का दौरा भी कर सकते हैं।