गृहमंत्री अमित शाह नई दिल्ली में एक उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं। बैठक में मुख्य रूप से महत्वपूर्ण सुरक्षा मुद्दों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा, जिसमें जम्मू-कश्मीर की स्थिति पर विशेष जोर दिया जाएगा। इस बैठक का उद्देश्य जम्मू-कश्मीर में शांति और स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए रणनीतियों की समीक्षा करना है। बैठक में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन, थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी, राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण के महानिदेशक सदानंद दाते और सीमा सुरक्षा बल के प्रमुख दलजीत सिंह चौधरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित हैं।
Site Admin | दिसम्बर 19, 2024 7:17 अपराह्न
गृहमंत्री अमित शाह नई दिल्ली में एक उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं
