गुजरात विधानसभा के पहले चरण का मतदान कल होगा। इस चरण में 788 प्रत्याशी मैदान में हैं। इस बार के चुनाव में शिक्षित उम्मीदवारों का बोलबाला है। चुनाव लड़ने वाले कई ऐसे उम्मीदवार हैं, जो ग्रेजुएट, प्रोस्ट ग्रेजुएट हैं। हालांकि, कुछ उम्मीदवार अशिक्षित या कम पढ़े-लिखे भी हैं।
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स-एडीआर के अनुसार इस बार 83 ग्रेजुएट और 65 ग्रेजुएट प्रोफेशनल्स चुनाव लड़ रहे हैं। सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे प्रत्याशियों में 34 ने पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री हासिल की है। वहीं 3 डॉक्टरेट और 21 डिप्लोमाधारी हैं। पहले चरण में 10वीं पास 142 और 12वीं पास 54 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।