पहली बार मतदान करना किसी रोमांच से कम नहीं होता। ऐसे में सभी पार्टियों की नजर युवा मतदाताओं पर टिकी होती है। इनके वोट को लेकर सभी राजनीतिक दल अपने-अपने अंदाज से उन्हें लुभाने की कोशिश में लगे रहते हैं।
पहली बार वोट करने वाला युवा भी बहुत उत्साहित नजर आता है। उनका मत प्रतिशत भी कम नहीं होता। लेकिन ये युवा किसको वोट करेगा ये प्रत्याशियों के लिए दुविधा वाला प्रश्न है। गुजरात विधानसभा चुनाव में 11 लाख से अधिक युवा ऐसे हैं, जो राज्य का भविष्य तय करने के लिए पहली बार वोट करेंगे।
राज्य विधानसभा की 182 सीटों में से 35 सीटें दक्षिण गुजरात में हैं। दक्षिण गुजरात के सात जिले सूरत, वलसाड़, नवसारी, भरूच, नर्मदा, तापी और डांग को मिलाकर 35 विधानसभा सीटों पर 2 लाख 33 हजार 142 युवा पहली बार मतदान के लिए पंजीकृत हैं। पहले चरण में होने वाले इस क्षेत्र के सूरत जिले में ही अन्य जिलों के मुकाबले सबसे अधिक 1 लाख 2 हजार पांच सौ छह फर्स्ट टाइम युवा वोटर के रूप में मतदान करेंगे।