गुजरात में आज भारतीय जनता पार्टी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के बाद भारतीय सशस्त्र बलों की बहादुरी और पराक्रम का सम्मान करने के लिए विभिन्न जिलों में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया।
केंद्रीय मंत्री निमूबेन बांभनिया ने मोतीबाग टाउन हॉल से शहीद स्मारक तक आयोजित भव्य रैली को हरी झंडी दिखाई।
राज्य के मंत्री हर्ष संघवी ने गांधीनगर में तिरंगा यात्रा में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने सैनिकों के साहस की सराहना की।
वहीं, जामनगर में 8 किलोमीटर लंबा जुलूस निकाला गया, जिसमें कई भाजपा नेताओं, पूर्व सैनिकों और सैकड़ों निवासियों ने भाग लिया। भाजपा सांसद पूनमबेन मादाम ने कार्यक्रम के दौरान प्रदर्शित एकता और देशभक्ति की प्रशंसा की।
सुरेंद्रनगर में भी बड़ी संख्या में लोग उमड़े, जहां मेगा मॉल से टंकी चौक और पत्रावली चौक तक तिरंगा यात्रा निकली। भूतपूर्व सैनिक भागवतभाई ने वीर सैनिकों को सम्मानित करने वाले श्रद्धांजलि समारोह में भाग लेने पर गर्व व्यक्त किया।