गुजरात के बनासकांठा जिले की वाव विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में आज शाम पांच बजे तक 67 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। इस सीट पर कुल 10 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिसमें भाजपा नेता स्वरूपजी ठाकोर, कांग्रेस नेता गुलाब सिंह राजपूत और निर्दलीय उम्मीदवार मावजी पटेल के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। बनासकांठा लोकसभा सीट जीतने के बाद कांग्रेस विधायक जेनी बेन ठाकोर के इस्तीफे के बाद यह सीट रिक्त हो गई थी।
Site Admin | नवम्बर 13, 2024 8:33 अपराह्न
गुजरात के बनासकांठा जिले की वाव विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में आज शाम पांच बजे तक 67 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ
