गुजरात के पोरबंदर तट के पास अरब सागर में भारतीय तटरक्षक बल के ध्रुव हेलीकॉप्टर के लापता पायलट की तलाश जारी है । बचाव अभियान के लिए भारतीय तटरक्षक बल के चार जहाज, भारतीय नौसेना के दो जहाज और कई विमान तैनात किए गए हैं। भारतीय तटरक्षक कमांडेंट अमित उनियाल ने आकाशवाणी समाचार को बताया कि भारतीय नौसेना क्लीयरेंस डाइविंग टीम, विशेष जहाजों के साथ, भारतीय तटरक्षक बल के साथ खोज और बचाव अभियान में सहायता कर रही है। उन्होंने कहा कि अब तक विमान चालक दल के दो शव बरामद किए जा चुके हैं और एक लापता चालक दल के सदस्य की तलाश जारी है। उन्होंने यह भी बताया कि दुर्घटना के बाद एयरक्रू के एक सदस्य को सुरक्षित बचा लिया गया। उन्होंने कहा कि दुर्घाटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर का मलबा बरामद कर लिया गया है और ब्लैक बॉक्स की तलाश जारी है। तटरक्षक बल ने इस घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। इस हादसे के बाद भारतीय तटरक्षक बल के सभी 19 हल्के लड़ाकू विमानों को एहतियात के तौर पर रोक दिया गया है।