मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 2, 2025 1:08 अपराह्न

printer

गाजा पट्टी में खाद्य सहायता वितरण केंद्र के निकट 30 से अधिक लोग मारे गये, कई अन्‍य घायल

गाजा पट्टी में कल खाद्य सहायता वितरण केंद्र के निकट 30 से अधिक लोग मारे गये और कई अन्‍य घायल हो गये। हमास संचालित गाजा स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अनुसार इस्राइल समर्थित संगठन द्वारा चलाये जा रहे रफाह में एक सहायता स्‍थल के निकट यह घटना हुई।

 

 

एसोसिएटेड प्रेस को प्रत्‍यक्षदर्शियों ने बताया कि जब लोग भोजन लेने जा रहे थे तब सहायता वितरण केंद्र से एक हजार यार्ड की दूरी पर हुई गोलीबारी की चपेट में आ गये।

   

अंतर्राष्‍ट्रीय रेडक्रॉस समिति ने खबर दी है कि उसके फील्‍ड अस्‍पतालों में पहुंचाने पर 21 लोगों को मृत घोषित कर दिया गया है। एक सौ उनासी लोग घायल हुए हैं जिनमें महिलाएं और बच्‍चे शामिल हैं।

 

 

मेडिसिन्‍स सान्‍स फ्रंटियर्स-एम एस एफ ने भी इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नासि‍र अस्‍पताल का ब्‍लड बैंक में रक्‍त लगभग समाप्‍त हो चुका है। इस कारण घायलों का इलाज करने में चिकित्‍साकर्मियों को स्‍वयं ही रक्‍तदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

   

 

इस्राइल की सेना ने इस मामले में अपनी संलिप्‍तता से इनकार किया है। प्रारम्भिक जांच में इस्राइल की सेना ने बताया कि उसके सैनिकों ने वितरण स्‍थल के पास या अंदर नागरिकों पर गोलीबारी नहीं की है।

 

 

रफाह में सहायता केंद्र चलाने वाले अमरीका आधारित गाजा मानवीय फाउंडेशन – जी एच एफ ने भी इस हिंसा में शामिल होने से इनकार किया है। उनका कहना है कि उसने कल 16 ट्रकों में सहायता सामग्री बिना किसी घटना के उतारी है।

   

 

इस बीच, संघर्ष विराम के लिए राजनयिक प्रयास जारी हैं। हमास ने कहा कि वह अमरीका समर्थित प्रस्‍ताव में संशोधन कराने का प्रयास कर रहा है लेकिन अमरीका के दूत स्‍टीव विटकॉफ ने इसे पूरी तरह से अस्‍वीकार्य बताते हुए गुट की प्रतिक्रिया को खारिज कर दिया है।

 

 

वार्ता की मध्‍यस्‍थता करने वाले मिस्र और कतर का कहना है कि वे खाई को पाटने के प्रयास कर रहे हैं। हमास ने उनके प्रयासों का स्‍वागत किया और कल नई परोक्ष वार्ता शुरू करने के प्रति अपनी इच्‍छा जताई।

   

 

गाजा में हमास संचालित नागरिक रक्षा एजेंसी ने नागरिकों को कथित रूप से निशाना बनाने वाली इस्राइल की गोलीबारी से हुई मौतों का आरोप लगाया है। इस क्षेत्र के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अनुसार युद्ध के शुरू होने के बाद गाजा में लगभग 54 हजार 418 लोग मारे गये हैं।

 

 

सात अक्‍तूबर 2023 को दक्षिण इस्राइल में हमास के हमले में करीब 1 हजार 200 लोग मारे गये थे, जिसमें अधिकतर संख्‍या नागरिकों की थी। हमास ने इस्राइल के 251 लोगों को बंधक भी बना लिया। इसके बाद प्रतिक्रिया स्‍वरूप इस्राइल ने गाजा में सैन्‍य अभियान की शुरूआत की।  

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

18/05/25 | 8:30 अपराह्न

तिरंगा विजय यात्रा

09/04/25 | 6:14 अपराह्न

पोषण पखवाड़ा 2025

13/03/25 | 6:26 अपराह्न

विश्व किडनी दिवस

09/02/25 | 8:17 अपराह्न

परीक्षा पे चर्चा

08/02/25 | 7:40 अपराह्न

विधानसभा उपचुनाव

02/02/25 | 3:15 अपराह्न

हेरोइन की खेप बरामद

30/01/25 | 9:00 अपराह्न

सर्वदलीय बैठक

30/01/25 | 8:43 अपराह्न

सीबीआई ने ली तलाशी

02/01/25 | 9:04 अपराह्न

शीतलहर का अनुमान

01/01/25 | 7:59 अपराह्न

ऑपरेशन बुलेट राजा

23/11/24 | 4:39 अपराह्न

झारखंड ताज़ा रुझान 

26/10/24 | 8:24 अपराह्न