खेल मंत्री रेखा आर्या ने आज ‘संडे ऑन साइकिल’ अभियान के तहत देहरादून में आयोजित साइकिल रैली में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर खेल मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया मिशन के तहत फिट उत्तराखंड अभियान की शुरुआत की है। श्रीमती आर्या ने कहा कि ‘संकल्प से शिखर तक’ का नारा उस दिन साकार होगा, जब देवभूमि के हर घर से एक खिलाड़ी निकलेगा।
उन्होंने कहा कि जिस तरह देवभूमि के हर घर से एक सैनिक निकलता है, उसी तरह सरकार ने हर घर से एक खिलाड़ी तैयार करने का संकल्प लिया है।
साइकलिंग में 7 साल के बच्चों से लेकर 70 साल तक के वरिष्ठ नागरिक पूरे उत्साह के साथ शामिल हुए। कार्यक्रम के अंत में लकी ड्रा के माध्यम से विभिन्न आयु वर्ग के प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया गया।
इसी क्रम में नई दिल्ली में केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ के 25वें संस्करण में हिस्सा लिया।