खेल और युवा मामलों के मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने आज नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में जिला युवा अधिकारियों के दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, डॉ. मांडविया ने देश के भविष्य निर्माण में युवा शक्ति की क्षमताओं का उपयोग करने का आह्वान किया। उन्होंने जिला युवा अधिकारियों से आग्रह किया कि वे देश भर के युवाओं को राष्ट्र निर्माण में सक्षम बनाने के लिए रणनीतिक विचार-विमर्श में शामिल हों। माई भारत प्लेटफॉर्म के बारे में उन्होंने कहा कि यह युवाओं को कौशल और रोजगार के अतिरिक्त अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से कई प्रकार की जानकारियां देता है। दो दिवसीय इस राष्ट्रीय सम्मेलन में देश भर के युवा अधिकारियों को स्वास्थ्य, शहरी प्रशासन, साइबर सुरक्षा और उद्यमिता जैसे विभिन्न विषयों पर विचारों के आदान-प्रदान का अवसर मिल रहा है।