क्वाड देशों के बीच अंतरिक्ष सहयोग मजबूत करने के लिए अमरीका में क्वाड स्पेस एक्ट पेश किया गया है। सीनेटर केविन क्रैमर और माइकेल बेनेट द्वारा पेश इस विधेयक से अमरीकी रक्षा मंत्री अंतरिक्ष संबंधी पहल में परस्पर हित के क्षेत्रों की पहचान के लिये क्वाड देशों के साथ चर्चा शुरू कर सकेंगे।
श्री कैविन क्रैमर ने कहा कि हिंद-प्रशांत क्षेत्र की समृद्धि के लिए अंतरिक्ष में प्रभुत्व बनाए रखना आवश्यक है। इससे पहले, जनवरी में अमरीका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने क्वाड समूह के देशों – ऑस्ट्रेलिया, भारत और जापान के विदेश मंत्रियों के साथ बैठक की थी।