क्यूएस वर्ल्ड फ्यूचर स्किल्स इंडेक्स ने डिजिटल कौशल के लिए भारत को कनाडा और जर्मनी से आगे दूसरे स्थान पर रखा है। एक सोशल मीडिया पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि पिछले एक दशक में सरकार ने देश के युवाओं को ऐसे कौशल से लैस करके उन्हें मजबूत बनाने पर काम किया है, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें और आय अर्जित कर सकें। प्रधानमंत्री ने कहा कि क्यूएस वर्ल्ड फ्यूचर स्किल्स इंडेक्स से मिली जानकारी मूल्यवान है, क्योंकि देश समृद्धि और युवा सशक्तिकरण की दिशा में आगे बढ़ रहा है।
Site Admin | जनवरी 16, 2025 8:46 अपराह्न
क्यूएस वर्ल्ड फ्यूचर स्किल्स इंडेक्स ने डिजिटल कौशल के लिए भारत को कनाडा और जर्मनी से आगे दूसरे स्थान पर रखा है
