देशभर में कोविड-19 के मामलों को देखते हुए सरकार सतर्क हो गई है। प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने किसी भी संभावित आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी रखने और किसी भी स्तर पर कोताही न बरतने के निर्देश दिए हैं।
डॉ. कुमार ने अस्पतालों और मेडिकल कॉलेज में कोविड-19 से संबंधित सभी आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता के साथ ही प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी भी प्रकार की अफवाहों से दूर रहें और स्वास्थ्य विभाग के दिशा-निर्देशों का पालन करें।
स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से आग्रह किया है कि कोविड-19 से बचाव के लिए मास्क पहनना, हाथों की स्वच्छता बनाए रखना, भीड़भाड़ से बचना और लक्षण होने पर समय पर डॉक्टर से परामर्श लें।