देशभर में कोविड को देखते हुये प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिये गये हैं। विभागीय अधिकारियों को अभी से सभी तैयारियां पुख्ता रखने को कहा गया है। इसके अलावा शासन स्तर पर विभागीय सचिव और जिलों में मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को कोरोना के सम्भावित मामलों की निगरानी करने के निर्देश दिये गये हैं। विभागीय मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आम लोगों से अपील करते हुये कहा कि वह कोरोना को लेकर घबराएं नहीं, सरकार किसी भी परिस्थिति से निपटने को पूरी तरह से तैयार है।
उन्होंने कहा कि कोविड की समुचित रोकथाम के लिये विभागीय अधिकारियों को सर्विलांस सिस्टम को सुदृढ़ करने और कोविड के लक्षणों से ग्रसित रोगी की अनिवार्य रूप जांच करने सहित कई अन्य जरूरी निर्देश दिये गए हैं। डॉ. रावत ने कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण व चिकित्सा इकाईयों में पर्याप्त चिकित्सकीय सुविधाएं सुनिश्चित कराने के लिये महानिदेशलय स्तर पर एक नोडल अधिकारी तैनात करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये।
इसके अलावा उन्होंने शासन स्तर पर स्वास्थ्य सचिव और जिलों में मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को कोरोना की नियमिति मॉनिटिरिंग करने के निर्देश दिये, ताकि कोरोना के सम्भावित मामलों की निगरानी और जांच व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जा सके।