कोलंबो के स्वामी विवेकानन्द सांस्कृतिक केन्द्र में आज गणेश चतुर्थी का त्योहार बड़ी श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है। कोलंबो में प्रवासी भारतीयों ने इस सांस्कृतिक केन्द्र में पूजा और आरती में भी भाग लिया । यह दिन भगवान गणेश के जन्म का प्रतीक है, जो ज्ञान, समृद्धि और सौभाग्य का प्रतीक हैं। विनायक चतुर्थी या गणेश उत्सव के रूप में भी जाना जाता है, यह दिन दस दिवसीय उत्सव की शुरुआत का प्रतीक है, जिसके दौरान लोग अपने घरों में भगवान गणेश की मिट्टी की मूर्तियाँ रखते हैं और उनकी पूजा करते हैं।