कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज देहरादून में आयोजित 11वें दून योग महोत्सव का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि योग भारत की प्राचीन धरोहर है, जो तन और मन दोनों को स्वस्थ रखने में सहायक है। उन्होंने सभी नागरिकों से आह्वान किया कि वे योग को अपने दैनिक जीवन में अपनाएं और निरोगी जीवन की ओर कदम बढ़ाएं।
वहीं, खेल मंत्री रेखा आर्या ने महोत्सव में आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेता बच्चों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि योग के जरिए भारत की संस्कृति और परंपरा दुनिया के कोने-कोने में पहुंच रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फिट इंडिया मूवमेंट भी योग और खेल के माध्यम से बड़े लक्ष्यों को प्राप्त करेगा।
खेल मंत्री ने इस अवसर पर मौजूद लोगों से अपनी दिनचर्या में प्रतिदिन एक घंटा योग और खेलों को देकर शरीर को स्वस्थ रखने का आह्वान किया।