प्रवर्तन निदेशालय ने आज केरल में करूवन्नूर सर्विस कोऑपरेटिव बैंक ऋण घोटाले में अंतिम आरोप पत्र दाखिल किया। आरोप पत्र में सीपीआई-एम पार्टी, पार्टी के लोकसभा सांसद के. राधाकृष्णन, राज्य के पूर्व मंत्री ए. सी. मोइदीन और त्रिशूर जिला स्तर के पार्टी नेताओं को आरोपी बनाया गया है।
प्रवर्तन निदेशालय ने कहा कि पार्टी द्वारा नियंत्रित सहकारी बैंक ने फर्जी तरीकों से ऋण स्वीकृत किये जिससे बैंक और जमाकर्ताओं को भारी आर्थिक नुकसान हुआ। आरोप है कि आरोपियों ने एक सौ अस्सी करोड़ रूपये की वित्तीय धोखाधड़ी को अंजाम दिया। जांच एजेंसी ने आज दाखिल आरोप पत्र में 27 और आरोपियों को शामिल किया है। मामले में आरोपियों की संख्या बढ़कर 83 हो गई है।