वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि केन्द्र सरकार ने भारतवंशियो के उत्थान के लिए कई कदम उठाए हैं ताकि विभिन्न देशों के साथ भारत के संबंध बेहतर हों। उन्होंने यह बात कल ऑस्ट्रिया की राजधानी विएना में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कही।
सुश्री सीतारमण ने कहा कि ऑस्ट्रिया के विकास में भारतवंशियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने यह भी कहा कि दोनों देशों के बीच स्टार्टअप, फिनटेक, ग्रीन टेक्नोलॉजी और शहरी परिवहन के क्षेत्र में सहयोग की काफी संभावनाएं हैं।
वित्त मंत्री ने यूरोपीय और अंतरराष्ट्रीय मामलों के मंत्री से भी विएना में मुलाकात की। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में सुश्री सीतारमण ने कहा कि बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने दोनों देशों के आपसी संबंधों में हाल के घटनाक्रम पर चर्चा की।
दोनों नेताओं ने नवाचार, यांत्रिक मेधा, बुनियादी ढांचा, प्रदूषण रहित तकनीक और नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। दोनों पक्षों के बीच आपसी हित के वैश्विक मुद्दों पर भी चर्चा हुई।