केन्द्र सरकार ने प्याज पर निर्यात शुल्क को 40 प्रतिशत से घटाकर 20 प्रतिशत करने का निर्णय लिया है। एक सोशल मीडिया पोस्ट में कृषि और किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह निर्णय किसानों और प्याज से संबंधित अन्य क्षेत्रों के लिए भी लाभकारी होगा। उन्होंने कहा कि इस निर्णय से प्याज उत्पादक किसान अपने प्याजों के लिए बेहतर मूल्य प्राप्त कर सकेंगे। इससे प्याज का निर्यात भी बढ़ेगा। सोशल मीडिया के एक अन्य पोस्ट में केन्द्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि निर्यात शुल्क में कटौती का उद्देश्य किसानों को उनकी फसलों के लिए उचित मूल्य प्रदान करना है। श्री शाह ने कहा कि शुल्क की इस कटौती से निर्यात को बढ़ावा मिलेगा और प्याज उत्पादक किसानों की आय भी बढ़ेगी।