केन्द्रीय कृषि और किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज नेपाल में बिम्स्टेक देशों के कृषि मंत्रियों के तीसरे सम्मेलन में भाग लेंगे।
बिम्स्टेक बहु क्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग के लिये बंगाल की खाड़ी स्थित देशों की पहल है।
कृषि मंत्रालय की विज्ञप्ति के अनुसार श्री चौहान नेपाल के प्रधानमंत्री के. पी. शर्मा ओली तथा कृषि और पशु विकास मंत्री रामनाथ अधिकारी से मिलेंगे।
यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच कृषि क्षेत्र में सहयोग के समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर होंगे। केंद्रीय कृषि मंत्री भूटान के कृषि और पशुपालन मंत्री के साथ भी द्विपक्षीय बैठक करेंगे।