केन्द्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह ने केन्द्र सरकार के एकीकृत पेंशन योजना को लागू करने के निर्णय का स्वागत किया है। पटना में मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि राज्य सरकारों को भी इसे लागू करना चाहिए।
एक अन्य केन्द्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा उठाया गया ऐतिहासिक कदम है। श्री मांझी ने कहा कि अगर केन्द्र की यह पेंशन योजना राज्यों में भी लागू कर दी जाए तो इससे 90 लाख कर्मचारियों को फायदा होगा।